HomeGKRajasthan History 100 important questions and answers
Rajasthan History 100 important questions and answers
राजस्थान इतिहास 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर Rajasthan History 100 important questions and answers यदि आप कुछ नहीं करते हैं, भले ही आप इसे रट लें, तो आप चयनित हो सकते हैं। हम आपको राजस्थान और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का सेट प्रदान कर रहे हैं। इसलिए आप उन्हें रट लें।
1
महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक
गोगुन्दा(उदयपुर), 1572 ई. व बाद में राज्याभिषेक का महोत्सव कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ
2
विवेकानन्द को शिकागो भेजने का प्रबंध
खेतड़ी के राजा अजीत सिंह ने किया
3
अजमेर आने वाला पहला अंग्रेज
सर टॉमस रो,10 जनवरी 1616 को, मैगजीन दुर्ग (अजमेर) में जहाँगीर से भेंट की
4
राजस्थान के थर्मोपल्ली
हल्दीघाटी(राजसमन्द), कर्नल जैम्स टॉड ने कहा
5
राजस्थान का मेराथन
दिवेर(राजसमन्द), कर्नल जैम्स टॉड ने कहा
6
अभिनव भरताचार्य
राणा कुम्भा को, संगीत के क्षेत्र में विपुल ज्ञान के कारण
7
हल्दीघाटी का युद्ध
21 जून 1576 ई. को
8
श्रीनाथ जी की मूर्ति
वृन्दावन से एक पण्डित औरंगजेब से यह मूर्ति बचाकर राजसमन्द के राजा राजसिंह (1672 ई.) के समय लाया
9
सर्वाधिक निर्णायक युद्ध
खानवा का युद्ध (1527), बाबर ने राणा सांगा को हराकर हिन्दुस्तान में में मुग़ल साम्राज्य स्थापित कर दिया
10
अढाई दिन का झोपड़ा
बीसलदेव द्वारा अजमेर में सन 1153 में बनाई गयी संस्कृत पाठशाला को 1193 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने मस्जिद में परिवर्तित कर दिया
11
जाट रियासते
भरतपुर, धौलपुर
12
मुस्लिम रियासते
टोंक(पिण्डारियों का राज)
13
महाराणा प्रताप की संकटकालीन राजधानी
चावण्ड (उदयपुर)
14
हुमायूँ को राखी किसने भेजी
गुजरात के बहादुरशाह के आक्रमण के समय (1534) चित्तोड़ की रानी कर्णावती ने
15
राजस्थान का प्रथम साका
1301 ई. रणथम्भौर का साका, अलाउद्दीन खिलजी ने हमीर देव चौहान को हराया तथा हमीर देव की पत्नी रंग देवी ने जोहर किया
16
चित्तोड़ का प्रथम साका
1303 ई. अलाउद्दीन खिलजी ने रावल रतन सिंह को हराया
17
चित्तोड़ का दूसरा साका
1534 ई. गुजरात के बहादुरशाह ने आक्रमण किया तथा कर्णावती का जोहर
18
चित्तोड़ का तीसरा साका
1567 ई. अकबर ने राणा उदयसिंह के सेनापति जयमल-पत्ता को हराया